किसी भी फोन या मोबाईल को रीसेट कैसे करे?

By: Mahesh Ishana

On: Friday, November 14, 2025 12:07 PM

phone reset kaise kare
Google News
Follow Us

भारत हो कहीं कोई भी देश हो दोस्तों फोन का उपयोग लगभग हर कोई करता हैं। आज के इस लेख में हम जानेगे के आखिर फोन को रीसेट कैसे करते हैं? या Phone Ko Reset Kaise Kare? जिससे के हमारे फोन की स्पीड बढ़ जाए और कोई हैंग होने वाली प्रॉब्लेम हो और बिन जरूरी application हट जाए और हमारा फोन एक दम कॉम्पनी सेटिंग हो जाए।

तो आप भी अगर अपने फोन को रीसेट करना चाहते हैं तो कहीं भी स्किप किए बिना आर्टिकल को पूरा पढे और यहाँ पर दी गई इमेजिस के माध्यम से अपने फोन को रीसेट करना सीखे।

Phone को रीसेट कैसे करे?

तो फोन को रीसेट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे:-

स्टेप 1:- सबसे पहेले फोन की सेटिंग को ओपन करले चाहिए आपका फोन किसी भी कंपनी का हो।

स्टेप 2:- जब आपको सेटिंग दिख जाए तो अब आपको उसमे System Update या additional setting या System Management के अंदर Backup and Restore को ढूँढना हैं।

phone reset kaise kare

स्टेप 3:- अब आपको Reset Phone या Reset Options पर क्लिक करना हैं अपने फोन के हिसाब से। यहाँ पर आप दो तरह से reset कर सकते हैं एक सिर्फ सेटिंग reset करना और दूसरा पूरा फोन कंपनी सेटिंग करना जैसा नया आया था।

ध्यान दे:- कंपनी सेटिंग में आपका सारा डाटा डिलीट हो जाएगा और आपके गूगल अकाउंट भी या फेस्बूक अकाउंट भी फोन से हट जाएगा आपको दोबारा लॉगिन करने पड़ेगे।

स्टेप 4:- अब यहाँ पर आपको Erase All Data वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं। जिसमे आपका सारा डट हट जाएगा लेकिन फोन फ्रेश और कंपनी सेटिंग होगा।

phone reset kaise kare

स्टेप 5:- अब आपकी गूगल आईडी और अन्य आईडी दिखेगी इसलिए दोबारा कन्फर्म करने के लिये आपको वापिस Erase Data पर क्लिक करना हैं।

phone reset kaise kare

स्टेप 6:- अब आपको फोन का पासवर्ड या पैटर्न लॉक डालने को कहेगा कन्फर्म करने के लिए और पासवर्ड डालते ही एक बार और reset कन्फर्म करने के लिए erase all data पर क्लिक करना होगा। बस इतना करते ही आपका फोन रिस्टार्ट होगा और कुछ ही देर में एक दम नए फोन की तरह setup शुरू हो जाएगा।

phone reset kaise kare

अगर आपका फोन कोई दूसरी कंपनी का हैं तो हो सकता हैं आपके फोन मे रीसेट प्रोसेस थोड़ा अलग हो। आपको अगर इस तरह के ऑप्शन नहीं दिख रहे तो आप settings में जा कर direct सर्च कर सकते हैं। जैसी reset या restore जैसे ऑप्शन ढूंढ कर आप अपने फोन को रीसेट कर सकते हैं।

ये भी पढे: Phone Hang Problem को Solve कैसे करें | Mobile Hang Out

फोन को रीसेट करने के फायदे क्या हैं?

फोन को रीसेट करने के कई फायदे होते हैं जो इस प्रकार हैं:-

  • फोन से वायरस निकाल जाता हैं अगर कोई हो।
  • फोन की स्टॉरिज बढ़ जाती हैं।
  • फोन की स्पीड में सुधार देखने को मिलता हैं।
  • कोई बेवजह के apps हट जाते हैं जिससे फोन में जगह बढ़ती हैं।
  • फोन में कोई सेटिंग्स की समस्या हैं तो ठीक हो सकती हैं।

फोन को रीसेट करने के नुकसान क्या हैं?

फोन को रीसेट करने के लाभ हैं तो इसके नुकसान भी हैं जो इस प्रकार हैं:-

  • आपका सर डाटा डिलीट हो सकता हैं इसलिए सबसे पहेले अपने डाटा को किसी pendrive में स्टोर करके रखना चाहिए या दूसरे फोन में ट्रैन्स्फर कर सकते हैं।
  • फोन से आपकी सारी आईडी logout हो जाती हैं जिसे आपको दोबारा से लॉगिन करनी पड़ती हैं।
  • फोन में फ़ोटोज़ और वीडियोज़ जैसी पर्सनल फाइल भी हट जाती हैं।
  • जरूरी apps जैसे व्हाट्सप्प , फेस्बूक जो आपने अलग से डाउनलोड किए होते हैं दोबारा से इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ती हैं।
  • प्ले स्टोर में आपको वापिस अपनी गूगल आईडी डालनी पड़ती हैं।

निष्कर्ष

तो मुझे पूरी उम्मीद हैं दोस्तों इस लेख की मदद से आप अपने फोन को रीसेट करना सिख गए होंगे। अगर आपको अब भी कोई समस्या का सामना करना पड रहा हैं फोन या मोबाईल रीसेट करने में या फिर आपको समझ नहीं आ रहा के Mobile Kaise Reset Kare? और कोई अलग ब्रांड का फोन हैं तो आप नीचे कमेन्ट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं हम आपको पक्का जवाब देंगे। धन्यवाद!

Mahesh Ishana

A multi-passionate YouTuber, Blogger, Tech Creator, English Literature Graduate and Certified Pranic Healer. I create content that educates, heals, and inspires — from long-form documentaries to practical tech videos, short reels, and useful websites.
For Feedback - feedback@www.maheshishana.com