YouTube Channel का नाम क्या रखे? कैसे चुने सही नाम?

By: Mahesh Ishana

On: Thursday, September 25, 2025 9:09 AM

YouTube Par Channel Par Kya Naam Rakhe
Google News
Follow Us

यूट्यूब गूगल के बाद आज का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका हैं जहां लोग बहूत पैसे कमाते हैं अपनी लाइफ तक बदल देते हैं और वो भी सिर्फ और सिर्फ एक YouTube चैनल की मदद से। यूट्यूब चैनल आज की डेट में जिसके पास भी हैं वो विडिओ पब्लिश करके बिना किसी Investment के बहूत पैसे कमा सकते हैं। इसलिए आज इस लेख में हम बात करने वाले हैं के आखिर यूट्यूब चैनल पर क्या नाम रखें या YouTube Par Channel Ka Kya Naam Rakhe? क्योंकि आप में से बहूत सारे लोग ऐसे होंगे जिनको अपना चैनल बनाना तो हैं लेकिन नाम क्या रखे इसके बारे में कन्फ्यूज़ हैं।

तो इस आर्टिकल में मैं आपको चैनल का नाम क्या रखे और कैसे नाम चुना जाता हैं इसके बारे में विस्तार से बताऊँगा ताकि आप बिना संकोच किए एक सही नाम चुन सके।

यूट्यूब चैनल पर क्या नाम रखे?

YouTube चैनल पर नाम रखने के लिए आपको बहूत सी ऐसी चीज हैं जिसका ध्यान रखना होता हैं ऐसा नहीं के आपने कोई भी नाम बिना सोचे समझे रख दिया। यूट्यूब चैनल पर नाम रखने के लिए आपको बहूत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं जैसे मेरा यूट्यूब चैनल किस बारे में हैं? मेरा niche क्या हैं? क्या मैं पर्सनल ब्रांडिंग करना चाहता हूँ? नाम कितना लंबा होना चाहिए? मेरे नाम से यूट्यूब SEO पर क्या असर होगा? यूट्यूब चैनल में नाम का महत्व क्या हैं? इन सारे सवालों के जवाब आपको पता हो तभी आप एक सही नाम रख सकते हैं।

अगर आप पर्सनल ब्रांडिंग करना चाहते हैं तो आप अपना नाम रख सकते हैं जैसे बड़े क्रीऐटर के चैनल के नाम में उनके नाम होते हैं। जैसे की :-

  • ध्रुव राठी
  • Mr Beast
  • आशीष चंचलानी
  • मनोज डे
  • संदीप महेश्वरी
  • दीपक दइया

इन सब लोगों ने अपना नाम ही रखा हैं तो आप अगर चाहते हैं के भविष्य में आपके नाम से लोग आपको जाने तो आप अपना नाम ही रखे ताकि जब भी फेमस हो आपका नाम फेमस हो। इसके सिवा आइए विस्तार से समझते हैं के हम अपने यूट्यूब चैनल पर क्या नाम रखे?

यूट्यूब चैनल पर नाम कैसे चुना जाता हैं?

देखो यूट्यूब चैनल पर नाम कई चुनने के कई तरीके हैं। जो इस प्रकार हैं

  1. पर्सनल ब्रांडिंग
  2. आपके niche के अनुसार
  3. आपके इन्टरेस्ट के आधार पर
  4. आपके organization के अनुसार
  5. SEO friendly नाम
  6. कुछ स्टाइलिश नाम

ये कुछ चीजे हैं जिसकी जानकारी के बाद ही आपको डोमेन खरीदना चाहिए तो आइए समझते हैं। जैसे मैंने कहा के अगर आप अपने नाम को ही एक दिन ब्रांड बनाना चाहते हैं तो आप खुद का नाम रख सकते हैं। इसके बाद हैं niche आप अपने niche के अनुसार अपना नाम रख सकते हैं जैसे आप tech niche में वर्क करते हैं तो आप अपने नाम के साथ टेक लगा सकते हैं। जैसे मेरा नाम महेश हैं तो मैं Technical Mahesh या Tech Mahesh लगा सकता हूँ।

कोई मोटवैशन पे काम करता हैं तो वो motivate with (Name) रख सकता हैं। इसके सिवा आप अपने इन्टरेस्ट के आधार पर नाम रख सकते हैं आपको जिस नाम में इन्टरेस्ट या रहा हो वैसा रख सकते हैं। अगर आपका एक organization हैं तो आपको एक organization का नाम रखना चाहिए जैसे यूट्यूब पे एक चैनल हैं WsCube और जैसे एक अस्पताल हैं Ayush Hospital.

इसके सिवा आप यूट्यूब SEO का ध्यान रख सकते हैं जैसे आपका चैनल टेक के बारे में हैं तो आप tech world या टेक tutorial ऐसे नाम रखते हैं तो इससे यूट्यूब को सीधा समझ आता हैं के ये चैनल टेक niche में काम करता हैं पर ऐसा नहीं के आपका पर्सनल नाम हैं और टेक niche में हैं तो वर्क नहीं करेगा। मेरे चैनल का नाम Mahesh Ishana जो पर्सनल ब्रांड का हैं जब की मैं टेक नीचे में वर्क करता हूँ फिर भी मेरे views आते रहते हैं।

कुछ लोग स्टाइलिश नाम भी रखते हैं अपने सैटिस्फैक्शन के लिए तो आप कोई स्टाइलिश नाम भी रख सकते हैं। जैसे मेरा नाम महेश हैं तो मैं अपने नाम को MAX कर देता हूँ और साथ में कुछ और वर्ड लगाता हूँ तो स्टाइलिश बन जाता हैं।

यूट्यूब चैनल में हम नाम के साथ क्या जोड़ सकते हैं?

तो आप यूट्यूब चैनल में अपने नाम के साथ अपना niche जो सकते हैं। ये रहे कुछ example

  • Mahesh Tech
  • Tech with Mahesh Ishana
  • Spiritual Mahesh
  • Spirituality with Mahesh
  • Motivation With Mahesh
  • Masculine Mahesh
  • Fitness With Mahesh

इसके सिवा आप अपना सरनेम भी जोड़ सकते हैं। जैसे Manoj Dey, Jyotishree Dey और Deepak Daiya ने अपने सरनेम use किए हैं।

अगर आप कपल कॉमेडी विडिओ बनाते हैं और Husband-Wife हैं तो आप अपने दोनों का नाम एक साथ रख सकते हैं जैसे Vijay and Vaishu इन दोनों ने रखा हैं।

नाम चुनने के लिए बोनस टिप्स

आपको मैं कुछ बोनस टिप्स भी देना चाहता हूँ जिसकी मदद से आप अपना नाम चुन सकते हैं।

टिप नंबर 1: अपने नाम को ही चैनल के नाम में रखे क्योंकि जब आगे चल कर आपका नाम फेमस होता हैं और लोग इसी नाम से आपको जानते हैं।

टिप नंबर 2: अपने नाम को भी रखे और अपने नाम के साथ अपने Niche यानि जिस टॉपिक पे विडिओ बनाते हैं वो रखिए। जैसे Mahesh Tech या मेरे दोस्तों ने रखा हैं Monu Tech या Harsh Technical या Digital Megha और Tech Pooja.

टिप नंबर 3: अपने नाम में अपने पैशन से जुड़ा कोई शब्द use करे जैसे आप जिम जाते हैं तो Muscular या fitness जैसे शब्द लगाए।

टिप नंबर 4: अपने हज़्बन्ड या वाइफ का नाम जोड़ सकते हैं अगर आपके साथ वो भी मेहनत करते हैं आपके चैनल पर।

टिप नंबर 5: अपने चैनल का नाम आपको शॉर्ट रखना चाहिए जिसे कोई भी याद रख सके जिसमे दो ही शब्द आने चाहिए जैसे की महेश ईशना या फिर महेश टेक और टेक्निकल महेश।

ये भी पढे:

यूट्यूब Niche के आधार पर नामों की लिस्ट

ये रहे हैं कुछ नामों के लिस्ट जो niche के आधार पर हैं:-

1. Tech Niche में अच्छे नाम

अगर आप टेक niche चैनल पे काम कर रहे हैं जिसमे आप टेक्नॉलजी से संबंधित वीडियोज़ डालते हैं या डालना चाहते हैं तो आप ऐसे नाम चुन सकते हैं जैसे – Tech Gyan और टेक्नॉलजी ज्ञान इसके सिवा इस इमेज में भी आप कुछ नाम देख सकते हैं।

YouTube Par Channel Ka Kya Naam Rakhe

2. Comedy Niche में अच्छे नाम

अगर आप कॉमेडी विडिओ बनाते हैं और लोगों को हसने का काम करते हैं तो आप ये नाम चुन सकते हैं:-

YouTube Par Channel Ka Kya Naam Rakhe

3. Entertainment Niche पे नाम

अगर आप मनोरंजन कराते हैं जैसे कोई short stories वाले विडिओ जिसमे हर तरह के emotions हैं कॉमिक और ट्रैजिक यानि सुख और दुख सब तो आप ऐसे नाम चुन सकते हैं ये इमेज में देख कर:-

YouTube Par Channel Ka Kya Naam Rakhe

4. Motivation niche के लिए नाम

अगर आप लोगों को motivate करते हैं उनको आगे बढ़ाने की बात करते हैं उनके ग्रोथ की तो कुछ नाम इस इमेज मे भी हैं जो आपके नीचे में फायदेमंद हैं :-

YouTube Par Channel Ka Kya Naam Rakhe

5. Spirituality (आध्यात्मिक) niche पे कुछ नाम

अगर आप आध्यात्मिक niche पे विडिओ बनाते हैं जैसे कोई आध्यात्मिक बाते करते हैं लोगों को ध्यान, योग और प्राणायाम के बारे में बताते हैं तो ये नाम आपके लिए अच्छे साबित हो सकते हैं।

YouTube Par Channel Ka Kya Naam Rakhe

6. Health और फिट्नस पे कुछ नाम

अगर आप हेल्थ या फिट्नस वाले niche पे वर्क करते हैं जैसे वैट लॉस या बॉडी बनाने की या जिम की बाते करते हैं तो आप नीचे दी गई फोटो से अपने लिए कुछ नाम पसंद कर सकते हैं:-

YouTube Par Channel Ka Kya Naam Rakhe

यूट्यूब चैनल का नाम कहाँ से बदल सकते हैं?

अगर आपने पहेले से ही चैनल बना रखा हैं और अब आपको समझ नहीं या रहा हैं के आखिर चैनल का नाम कैसे बदले तो कोई बात नहीं यहाँ पर दी गई प्रोसेस को फॉलो करे और अभी अपने यूट्यूब चैनल का नाम बदले:-

स्टेप 1:- सबसे पहेले यूट्यूब ओपन करले और उसके बाद नीचे राइट कॉर्नर में You लिखे हुए ऑप्शन जहां पर आपकी छोटी सी इमेज दिख रही उसपे क्लिक करे।

YouTube Par Channel Ka Kya Naam Rakhe

स्टेप 2:- अब View Channel पर क्लिक करे।

YouTube Par Channel Ka Kya Naam Rakhe

स्टेप 3:- इसके बाद आपको मैनेज विडिओ के पास एक पेंसिल का आइकान दिख रहा होगा उसपे क्लिक करे।

यूट्यूब पे क्या नाम रखे

स्टेप 4:- अब आपको Name के सामने एक पेंसिल का आइकान दोबारा से दिख रहा होगा उसपे क्लिक करे।

यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखे

स्टेप 5: अपना नया नाम दाखिल करे और Save बटन पे क्लिक करते ही आपके YouTube चैनल का नाम बदल जाएगा।

अपने यूट्यूब चैनल का नाम कैसे चुने

यूट्यूब SEO में चैनल नाम का असर

क्या हमारे Channel नाम का यूट्यूब SEO पर कोई असर पड़ता हैं? तो हाँ दोस्तों असर पड़ता हैं जैसे अगर आप Tech niche में विडिओ पब्लिश करते हैं तो आपके नाम में अगर टेक शब्द आता हैं तो यूट्यूब समझ जाता हैं के ये व्यक्ति टेक नीच में काम करता हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं के अगर आप खुद का नाम रखेंगे तो नई चलेगा यूट्यूब में जब आप केटेगरी चुनते हैं तो वो उससे भी और आपके चैनल के विडिओ और कीवर्डस से भी पता लगा सकता यानि नाम का यूट्यूब SEO में कोई ज्यादा महत्व नहीं हैं आप चाहे कुछ भी नाम रखो अगर आपके कंटेन्ट में quality हैं तो आप सफल जरूर होंगे।

इसके सिवा आपका अगर एक नाम से फेमस और अच्छे सब्स्क्राइबर वाला चैनल हैं तो आप same नाम से दूसरा चैनल बनाते हैं तो उसमे आपको जरूर फायदा होता हैं। आपके नाम से ही आपकी ऑडियंस दूसरे चैनल पर या जाती हैं।

अंतिम शब्द

तो उम्मीद करता हूँ दोस्तों के इस लेख में आपको YouTube Channel Par Kya Naam Rakhe इसके बारे में सही जानकारी मिली होगी और साथ ही आपके बने हुए चैनल पर कैसे नाम चेंज करे इसके बारे में भी आपने सीखा होगा। इस लेख में हमने और भी महत्वपूर्ण बाते बताई हैं जैसे niche के अकॉर्डिंग नाम क्या होते हैं और पर्सनल ब्रांडिंग के अकॉर्डिंग क्या होते हैं साथ ही हमने ये भी बताया के YouTube SEO में नाम की की भूमिका हैं। अगर अब भी आपको कोई प्रश्न हैं तो आप हमें नीचे कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर (FAQs)

Q.1 यूट्यूब पर कैसा नाम रखना चाहिए?

आप अगर पर्सनल ब्रांडिंग चाहते हैं तो आपको खुद का नाम रखना चाहिए या खुद के नाम के साथ एक niche का टेग लगा सकते हैं जैसे रोहित कॉमिक या रोहित टेक या टेक्नॉलजी। इसके सिवा आप सीधा अपने niche के अकॉर्डिंग नाम रख सकते हैं जैसे Tech Tutorial और आपका एक organization हैं तो आप अपनी कंपनी का नाम रख सकते हैं जैसे WsCube ने रखा हैं।

Q.2 क्या यूट्यूब पर नाम अच्छा रखने से सब्स्क्राइबर बढ़ते हैं?

नहीं ऐसा कुछ नहीं हैं आपके कंटेन्ट में क्वालिटी हो तो ही यूट्यूब आपके चैनल में व्यूज और सब्स्क्राइबर बढ़ाता हैं। इसलिए यूट्यूब पर चैनल का नाम इतना ज्यादा भी मैटर नहीं करता।

Q.2 क्या यूट्यूब के Logo में हम अपना नाम रख सकते हैं?

हाँ आप ऐसी यूट्यूब लोगों डिजाइन कर सकते हैं जिसमे आपका नाम आए। आप चाहे तो canva जैसे टूल का use कर सकते हैं।

Q.3 यूट्यूब चैनल पे कितने शब्दों का नाम अच्छा होता हैं?

यूट्यूब पर दो शब्द का नाम ही रखना चाहिए जिससे लोग आसानी से याद रख सके और आपके चैनल को कभी भी सर्च करने के लिए उन्हे ज्यादा महेनत ना करनी पड़े। जैसे दीपक दइया, मनोज डे या संदीप माहेश्वरी और ध्रुव राठी।

Mahesh Ishana

A multi-passionate YouTuber, Blogger, Tech Creator, English Literature Graduate and Certified Pranic Healer. I create content that educates, heals, and inspires — from long-form documentaries to practical tech videos, short reels, and useful websites.
For Feedback - feedback@www.maheshishana.com